Gold Silver

जमीन बंटवारे विवाद में एक की गई जान,पत्नी ने दर्ज करवाई एफआईआर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कहते है रिश्तों की डोर नाजूक होती है। जिसमें किसी प्रकार की तनातनी कभी कोई अनहोनी तक करवा देती है। कुछ ऐसा ही जिले के सेरूणा थानान्तर्गत हुआ। जहां जमीन के लिये तंग व परेशान करने पर एक युवक ने ससुराल में जहर खा लिया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लिखमीसर उतरादा निवासी एक युवक ने जमीन बंटवारे के विवाद में अपने ताऊ, उसके बेटे और तीन अन्य लोगों से परेशान होकर जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी। शेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि लिखमीसर उतरादा निवासी श्रवणराम नायक पिछले तीन-चार दिनों से अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल गांव जोधासर आया हुआ था एवं यहां उसने सोमवार शाम को जहर का सेवन कर लिया। उसे इलाज के लिए बीकानेर लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक की पत्नी प्रियंका देवी ने अपने ताऊ ससुर मामराज, उसके बेटे रामलाल एवं गांव के ही भंवरलाल जाट, तारूराम जाट, रामनारायण जाट के खिलाफ प्रताडित कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है एवं मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26