
पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में मरीज के परिजन की जेब से एक लाख रुपए चोरी



पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में मरीज के परिजन की जेब से एक लाख रुपए चोरी
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित हल्दीराम हार्ट केयर में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पीबीएम अस्पताल परिसर में हल्दीराम हार्ट केयर में 28 अगस्त की है। इस सम्बंध में राजेडू तहसील श्रीडूंगरगढ़ निवासी ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता हॉस्पीटल किसी काम के लिए पहुंचे थे। जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति उसके पिता की जेब से एक लाख रूपए निकाल ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




