
इलाज कराने आये युवक की जेब से एक लाख रुपये पार







बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में पिछले काफी दिनों से मरीजों व उनके रिश्तेदारों की जेब से रुपये पार होने की शिकायतें मिल रही है आमजन ने एक युवक को पिछले दिनों पकड़ा भी था लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से हौसले और बुलंद हो गये है। अब तो आये दिन ऐसी घटना सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला ओर सामने आया है जहां पर रिडमलसर के जाटों का बास निवासी नारायणराम ने बताया कि रिश्तेदार फत्ताराम को सोमवार को कुत्ते ने काट लिया। उसे इंजेक्शन लगवाने के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर गया। तब उसके कुर्ते की ऊपर वाली जेब में 50-50 हजार की दो गड्डियां थीं। वह 11 बजे अस्पताल पहुंचा। 11 बज कर 40 मिनट पर इंजेक्शन लगाकर अस्पताल से बाहर निकले, तो जेब से रुपए की दोनों गड्डियां गायब थी। किसी ने उसकी जेब से रुपए पार कर लिए थे।


