
घर से एक लाख नगद व जेवरात चोरी कर ले गए,फिर मुकदमें में फंसाने की दी धमकी





बीकानेर। घर से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात व घरेलू सामान चोरी कर ले जाना व झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने का मामला जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में बेरासर निवासी नत्थाराम पुत्र गोविंदराम सुथार ने छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने घटना 27 अगस्त की बताई है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपीगण उसके घर से एक लाख पचास हजार रुपए नकदी, सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने धमकी दी कि मुकदमा दर्ज करवाया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित विश्वकर्मा मंदिर के पास नोखा निवासी इमरती देवी पुत्री लक्ष्मीनारायण, लक्ष्मीनारायण पुत्र तेजाराम, कौशल्या देवी पत्नी लक्ष्मीनारायण, लालचंद पुत्र लक्ष्मीनारायण, पूजा पुत्री नत्थाराम, बालचंद पुत्री लक्ष्मीनारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी


