
बीकानेर/ सड़क हादसे में एक की मौत, महिला घायल, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक महिला घायल हो गयी।
इस घटना को लेकर छतरगढ़ थाने में गोरीसर निवासी लुकमान मुसलमान ने ट्रेक्टर आरजे- 07 – आरई – 0041 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गोरीशर से सादौलाई के बीच 12 जुर्ला की रात को 8 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका चाचा का लड़का बाइक से जा रहा था। इसी दौरान ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के चाचा के लड़के की मौत हो गयी वहीं गाड़ी पर सवार महिला घायल हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


