
सडक़ हादसे में एक की मौत दो घायल






बीकानेर। दो अलग अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत और दो जने घायल हुए है 19 जनवरी को व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में कार ने बाइक सवार युवक को रानी बाजार बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले हेमंत बारिया 23 को टक्कर मार दी थी। जिसमें हेमंत गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा आज सुबह नापासर के पास हुआ जिसमें पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हुई जिसमें संतोष देवी व मोहन लाल घायल हुए जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


