
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई एक की मौत तीन घायल






खुलासा न्यूज बीकानेर । जिले के महाजन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से चल रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक कि मौत हो गई वही दो महिलाएं व एक बच्चा घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार कार बीकानेर से अर्जुनसर तरफ जा रही थी तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से भिड़ंत इतनी तेज थी कि चालक अनुज की मौके पर ही मौत हो गई।वही कार सवार दो महिलाएं व एक दो वर्षीय बच्चा घायल हो गया। ग्रामीणों ने एक घंटे के करीब मशक्कत कर तीनो घायलों को बाहर निकाल महाजन सीएचसी भेजा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच सड़क पर लगे जाम को सुचारू किया। सूचना के एक घंटे बाद भी एम्बुलेंस नही पहुचने पर ग्रामीणों में रोष है।
ये थे कार में सवार चंडीगढ़ निवासी हाल जयपुर
नीलम 58, चारु 32, अनुज 35,बच्चा 2 शामिल है। जिसमें अनुज की मौत हो गई।


