Gold Silver

ट्रक-टैंकर की टक्कर में एक की मौत तीन घायल

चूरू। जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर आज सुबह टैंकर-ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। हादसे में दो घायलों को राजकीय रैफरल अस्पताल में भर्ती करवाया और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। हैड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि सादुलपुर मोड,चूरू हाइवे के पास आज सुबह कच्चे केलों से भरा ट्रक और खाली टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंकर चालक थानाराम जाट (26) निवासी नीमल कोट सिंधारी,बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैंकर परिचालक चोखाराम जाट निवासी नीमलकोट,बाड़मेर और ट्रक चालक अर्जुन सिंह राजपूत (43) निवासी गुरूमुण्ड नालागढ़ सोलन हिमाचल प्रदेश व परिचालक राकेश निवासी मटूली रामशहर नालागढ़ घायल हो गए।
चूरू की तरफ जाते समय दोनों वाहन टकरा गए हैड कांस्टेबल ने बताया कि ट्रक चालक महाराष्ट्र से कच्चे केले भरकर पंजाब जा रहा था। वहीं खाली टैंकर हिसार से आ रहा था। चूरू की तरफ जाते समय दोनों वाहन टकरा गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर चालक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घायलों का सादुलपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Join Whatsapp 26