कोरोना से एक की मौत,38 नये संक्रमित आएं इन इलाकों से

कोरोना से एक की मौत,38 नये संक्रमित आएं इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना में बेकाबू होता जा रहा है। जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या व मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि रविवार को 142 पॉजिटिव मिले है। अब शहर के साथ ग्रामीण अंचलों से भी तेजी से बढऩे लगे है। रविवार को पहली ही लिस्ट में 104 नये केस आने के बाद 38 ओर संक्रमित मिले है। इसको मिलाकर अब जिले में 5668 पॉजिटिव केस हो गये है। अभी आएं पॉजिटिव में आचार्य चौक से दो,गोपेश्वरी बस्ती से नौ,गंगाशहर से दो,बिन्नाणी चौक,जेएनवी से दो,करणीनगर,कोटगेट,मरूधरा कॉलोनी,माजीसा का बास से सात,पवनपुरी,रानीबाजार व सादुलगंज से दो मरीज शामिल है।
एक की मौत
रविवार को सुबह कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नया कुंआ सिटी कोतवाली इलाके 75 वर्षीय दीनदयाल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इसको मिलाकर अब बीकोनर में 96 जने इस संक्रमण के शिकार हो चुके है।

Join Whatsapp 26