
तेल ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर से एक की मौत एक घायल






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। लुणकनसर के हरियासर बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर टक्कर इतनी भीषण हुई कि बाइक टैंकर के नीचे फंस गई और लगभग 100 मीटर तक घिस कर ले गई और बाइक में आग लगी हाथ से एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल था उसे रेफर कर दिया गया बीकानेर मृतक की पहचान बुधराम गवारिया उम्र 21 वर्ष निवासी शेरपुरा उसकी मौके पर मौत हो गई बड़ेरन निवासी खादिम का उम्र 17 वर्ष घायल हुआ है। टोल एंबुलेंस के जरिए टोल कर्मचारी रामलाल गोदारा घायल को लुणकरनसर ले गया जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया।


