
सड़क हादसे में एक की मौत,2 घायल






बीकानेर। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के संगरिया की है। जहां पर कोर्ट रोड़ पर ट्रैक्टर -ट्रॉली से टकराकर बाईक पर सवार 3 लोग नीचे गिर गए। इसी दौरान बाइक से गिरे युवकों में से एक युवक के सिर के ऊपर से ट्रॉली का टायर निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान नाथवाना गांव के निवासी के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए।


