Gold Silver

एक किलो चांदी हुई 600 रुपए महंगी, स्टैंडर्ड सोना 52,600 पर बरकरार

जयपुर। घरेलू बाजार में मांग बढऩे के साथ ही सोने-चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी होने लगी है। बुधवार को चांदी 600 रुपए महंगी हुई। जिसके बाद एक किलो चांदी की कीमत बढक़र 63 हजार 600 रुपए पर पहुंच गई है। जबकिलगातार तीसरे दिन स्टैंडर्ड सोने की कीमत 52 हजार 600 रुपए पर बरकरार है। ऐसे में चांदी में हुई बढ़ोतरी के बावजूद बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढक़र 52 हजार 600 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 32 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढक़र 63 हजार 600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारी रवि मल्होत्रा ने बताया कि वेडिंग सीजन की वजह से सोने और चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। लेकिन फि़लहाल सोने-चांदी दोनों के दाम स्थिर नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बदलाव के साथ सोने और चांदी की कीमत में इजाफा होने के साथ ही कमी भी आ सकती है। ऐसे में ग्राहक भी बाजार में बदलाव से पहले सोने और चांदी में निवेश कर रहे है।

Join Whatsapp 26