
एक तो ये गर्मी,दूसरी ओर विद्युत कटौती,कोढ़ में बनी खाज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अक्कासर-गांव में पिछले छह दिनों से कम वोल्टेज व अघोषित विद्युत कटौती के चलते ग्रामीणों को तेज गर्मी में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष के स्वर उठने लगे है। अक्कासर सरपंच प्रतिनिधि सुंदर राठी ने बताया कि गांव की विद्युत सप्लाई के लिए गांव में बने थर्ड जीएसएस जिसमें 3 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे कृषि कनेक्शन सहित गांव की विद्युत सप्लाई की जा रही है। ट्रांसफार्मर पर विद्युत लोड बढऩे के कारण बार-बार ट्रिपिंग होने से विद्युत कटौती हो रही है। इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग को के उच्च अधिकारियों को जीएसएस में 5 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को भी समस्या से अवगत करवाया है। जिस पर उन्होंने शीघ्र ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। राठी ने बताया कि एक तरफ लॉकडाउन लगा हुआ है,लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन विद्युत व्यवस्था विद्युत सप्लाई बार-बार बाधित होने से ग्रामीणों को तेज गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं,बच्चो,सहित बुजुर्गों को हो रही है। राठी सहित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है।


