175 किलो डोडा पोस्त सहित एक को दबोचा

175 किलो डोडा पोस्त सहित एक को दबोचा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाहियां शुरू कर दी है। जिसके चलते प्रतिदिन अवैध नशा करने वालों को पुलिस गिरफ्त में ले रही है। शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम ने बीछवाल पुलिस के सहयोग से नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। टीमों ने स्कॉर्पियो गाड़ी भरकर डोडा पोस्त ले जाते बाड़मेर निवासी जगदीश बेनीवाल को दबोच लिया है। आरोपी से गाड़ी सहित करीब 175 किलो डोडा पोस्त जब्त हुआ है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। हालांकि अनुमान है कि आरोपी यह डोडा-पोस्त श्रीगंगानगर अथवा पंजाब सप्लाई करने वाला था। उल्लेखनीय है कि डीएसटी को मिली सूचना पर डीएसटी प्रभारी मजीद खान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर देवीलाल सहारण, कांस्टेबल देवाराम आदि ने आसूचना एकत्र कर तस्कर के आने की पुष्टि की। पुष्टि होने पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज कुमार शर्मा को सूचित किया गया। शर्मा की टीम ने डीएसटी की देवीलाल मय टीम के सहयोग से गंगानगर चौराहे पर नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |