
एक गंगाशहर और दो उदासर के है पॉजिटिव






बीकानेर। कोरोना पॉजिटिव की अभी अभी आई रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें दो उदासर के पास स्थित एक एनक्लेव निवासी और एक गंगाशहर के है। इसमें दो युवतियां है। उदासर निवासी 25 वर्षीय व 22 वर्षीय युवतियां है। वहीं 25 वर्षीय युवक गंगाशहर का है। इसको मिलाकर अब बीकानेर में 330 पॉजिटिव केस है। जबकि 15 जनों की मौत हो गई है।


