Gold Silver

एक दोस्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या की तो, दुसरे दोस्त ने सदमें में आकर कर डाली सुसाइड

एक दोस्त ने आत्महत्या की, उसके गम में दूसरे दोस्त ने भी फांसी लगाई

गजनेर | भोलासर गांव में रविवार एक युवक ने फांसी युवक का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिवारजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के भाई भोलासर निवासी प्रकाशराम मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवाई है। प्रकाश राम ने बताया कि 23 मई को उसके पड़ोस में रहने वाले बीरबलराम मेघवाल ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बीरबल राम उसके भाई मूलाराम का दोस्त था। बीरबल राम की मौत के बाद मूलाराम उदास रहने लगा। रविवार को मूलाराम घर पर बिना बताए खेत चला गया। पड़ोस के खेत में खेजड़ी के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह तलाश के दौरान खेत पहुंचे तो मूलाराम का शव खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26