Gold Silver

एक परिवार-एक टिकट, एक पद का संकल्प लेना होगा

पार्टी पदों और चुनावी टिकटों में महिलाओं, स्ष्ट, स्ञ्ज, ह्रक्चष्ट और अल्पसंख्यकों के लिए रिजर्वेशन लागू करना होगा। नए लोगों और युवाओं के लिए स्थान बनाने के लिए 50 साल से नीचे 50त्न टर्म लिमिट, एक व्यक्ति एक पद, एक परिवार एक टिकट को लागू करना होगा। उदयपुर डिक्लेरेशन में तय हुई सभी प्रमुख बातों को 100 दिन में लागू करना होगा।
राजस्थान के 400 पीसीसी मेंबर्स को भेजा गया ऑनलाइन फॉर्म
अध्यक्ष चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेंबर – क्क मेंबर्स वोट कर सकेंगे। राजस्थान से 400 पीसीसी मेंबर बनाए गए हैं, ये चुने हुए मेंबर है, जिन्हें संगठन चुनाव के जरिए चुना हैं। 400 पीसीसी मेंबर्स में से 50 मेंबर बनाए गए हैं। अध्यक्ष चुनाव में ये सभी ही वोट करेंगे।
अध्यक्ष के चुनाव से पहले दूसरा पद छोडऩे का संकल्प
क्कष्टष्ट- ्रढ्ढष्टष्ट मेंबर्स कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में वोटर्स होते हैं। देश में इनकी संख्या 9000 के करीब है। अध्यक्ष के चुनाव से पहले वोटर्स को अध्यक्ष के उम्मीदवारों के लिए संकल्प तैयार करने का ऑनलाइन फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फॉर्म के जरिए दो पदों पर बैठे नेताओं के लिए पद छोडऩे का दबाव पड़ेगा। साथ ही अध्यक्ष का चुनाव लडऩे वाले नेता को भी दूसरा पद छोडऩे के लिए प्रेशर पड़ेगा।
राजस्थान की सियासत के लिए मायने, गहलोत अध्यक्ष बने तो सीएम पद छोडऩा होगा
राजस्थान की सियासत में ताजा सर्वे चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर चल रहा है,हालांकि गहलोत राहुल गांधी के नाम की पैरवी कर रहे हैं। नए पीसीसी डेलिगेट्स की शनिवार को हुई बैठक में भी सीएम गहलोत ने सभी से हाथ खड़े करवाकर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास करवाया था।
गहलोत ने खुद के अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा था कि सोनिया गांधी जो कहेंगी वह करूंगा। कांग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवारों को एक व्यक्ति-एक पद को लागू करने का संकल्प लेने के मायने साफ हैं कि अगर गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें सीएम पद छोडऩा होगा। हालांकि गहलोत की उम्मीदवारी पर अभी तस्वीर साफ नहीं है। 24 से 30 सितंबर के बीच ही तस्वीर साफ होगी।

Join Whatsapp 26