
दो ट्रको की आपस मे टक्कर मोके पे एक ड्राइवर की मौत






खुलासा न्यूज़ । एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर।ट्रक ड्राइवर की मौत लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
लूणकरणसर से 4 किलोमीटर दूर कालू की तरफ दो ट्रको की भिड़त में एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना ग्रमीणों ने टाईगर फ़ोर्स व पुलिस, G.R कंपनी दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर ट्रक में फसे व्यक्ति को बाहर निकाल कर टाइगर फोर्स की टीम और पुलिस टीम ने लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


