
बीकानेर: खेत की बिजाई के समय ट्रैक्टर पलटने से एक किसान मौत






बीकानेर: खेत की बिजाई के समय ट्रैक्टर पलटने से एक किसान मौत
बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के ग्राम खिंयेरां में रविवार को खेत की बिजाई करते समय ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि खिंयेरां निवासी पृथ्वीराज पुत्र कोजूराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे वह और उसके ताऊ गोपालराम पुत्र आदूराम जाट ट्रैक्टर से खेत की बिजाई कर रहे थे। इस दौरान खेत की जमीन ऊबड़-खाबड़ होने के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में वह ट्रैक्टर से दूर जाकर गिरा और ताऊ गोपालराम ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे बाद में लूणकरनसर अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया व मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


