
बीकानेर: बाथरूम में गैस गीजर से निकली गैस ने फिर ली एक जान






बीकानेर: बाथरूम में गैस गीजर से निकली गैस ने फिर ली एक जान
बीकानेर। बाथरूम में लगा गैस गीजर जान के लिए भारी भी पड़ सकता है। यह इन दिनों लगातार सामने आ रहे मामलों से साबित भी हो रहा है। राजस्थान सहित देश के अनेक हिस्सों से बाथरूम में गैस गीजर से नहाते समय गैस रिसने या अन्य कारणों से जान जाने की तमाम खबरें आती हैं। बीकानेर जिले में भी ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं, जो जानलेवा भी साबित हुए हैं। ताजा घटना बीकानेर के भुट्टा चौराहा की है, जहां एक युवक बाथरूम में नहाते समय गैस रिसने के चलते दम तोड़ गया। जानकारी के मुताबिक, भुट्टा चौराहा पर रहने वाले अजीज अहमद के 23 साल के बेटे अरबाज के साथ यह हादसा पेश आया। अजीज का बेटा नहाने के लिए बाथरूम में घुसा। जब वह काफी देर बाद तक बाहर नहीं आया, तो घरवालों को चिंता हुई। घरवालों ने पहले तो आवाज लगाई, जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो फिर काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला और बाथरूम में दाखिल हुए, तो अरबाज अंदर बेहोश पड़ा था। उसे परिवारवाले तुरंत ही अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। घटना से परिवार सदमे में है। घटना के बाद इलेक्ट्रॉनिक गजट के प्रयोग को लेकर चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई हैं। गीजर में करंट आने के चलते और गैस गीजर से गैस के रिसाव के चलते इन दिनों मौतों की कई घटनाएं रिपोर्ट हो चुकी हैं। चिकित्सकों और विशेषज्ञों की मानें, तो बाथरूम मेंं गैस गीजर का प्रयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। सबसे पहले तो कोशिश करें कि बाथरूम में जाने से पहले ही गरम पानी बाल्टी में भर लें। नहाने भर का पानी हो जाए, तब ही बाथरूम में प्रवेश करें। साथ ही कभी भी बाथरूम का गेट बंद करके पानी न भरें।


