बीकानेर: गाड़ी पलटने से एक की मौत, दो घायल

बीकानेर: गाड़ी पलटने से एक की मौत, दो घायल

बीकानेर. जसरासर क्षेत्र में एक कैम्पर गाड़ी पलट गई, जिससे एक जने की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। जसरासर पुलिस के अनुसार हादसा थावरिया व बगसेऊ के बीच हुआ। हादसे में कैम्पर में सवार झाड़ेली निवासी मुनीराम मेघवाल (32) की मौत हो गई। झाड़ेली निवासी रामेश्वरलाल मेघवाल (45) व मुकाम निवासी विजयपाल मेघवाल (18) घायल हो गए। ग्रामीण सभी घायलों को निकाल कर स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मुनीराम को मृत घोषित कर दिया। शव को नोखा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर झाड़ली सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल तर्ड नोखा अस्पताल पहुंचे व घायलों के उपचार में मदद की।

Join Whatsapp 26