प्रदेश में सड़क हादसों में हर 44 मिनट में हो रही एक मौत, यहाँ हो रहे सबसे ज्यादा हादसे

प्रदेश में सड़क हादसों में हर 44 मिनट में हो रही एक मौत, यहाँ हो रहे सबसे ज्यादा हादसे

प्रदेश में सड़क हादसों में हर 44 मिनट में हो रही एक मौत, यहाँ हो रहे सबसे ज्यादा हादसे

खुलासा न्यूज़। राजस्थान की सड़कें लगातार जानलेवा साबित हो रही हैं। साल 2022 में जहां 7,292 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई थी, वहीं 2023 में यह संख्या बढ़कर 11,932 तक पहुंच गई। यानी एक ही साल में 4,640 अधिक मौतें और यह 62 प्रतिशत वृद्धि है।

आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में हर 44 मिनट में एक व्यक्ति सड़क पर अपनी जान गंवा रहा है। साल 2023 में 24,861 हादसों में 23,268 लोग घायल और करीब 12 हजार मौतें दर्ज की गईं। वर्ष 2024 में कुल 24,705 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जो एक रिकॉर्ड संख्या है। 2024 में राजस्थान में सड़क हादसों में कुल 11,762 लोगों की मौत हुई।

राजधानी जयपुर हादसों में सबसे आगे है। यहां साल 2023 में 2,914 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं। यानी औसतन रोजाना 8 हादसे। इनमें 2,333 लोग घायल और 848 लोगों की मौत हुई।

पूरे साल के हिसाब से राजस्थान में औसतन हर दिन 68 हादसे यानी हर घंटे करीब 3 दुर्घटनाएं हो रही हैं। राज्य सरकार ने भले ही सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट जागरूकता, सीट बेल्ट अभियान जैसे कदम उठाए हों, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि जमीनी स्तर पर इनका प्रभाव अपेक्षित नहीं रहा है। अधिकांश हादसों में बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवर लोडिंग, नशे में वाहन चलाना बड़े कारण रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |