Gold Silver

चूरू में कोरोना से एक मौत, संपर्क में आए 5 लोगों के लिए सेंपल

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील की एक 77 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हो गई। सर्दी जुकाम की शिकायत पर वृद्धा को RUHS जयपुर में भर्ती कराया गया था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए 5 लोगों के सेंपल लिए हैं।

CMHO डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ की 77 वर्षीय वृद्धा को सर्दी जुकाम की शिकायत होने पर 22 मई को जयपुर रेफर किया गया था। जहां उसे RUHS में भर्ती किया गया। उसके कोरोना सेंपल की रिपोर्ट पॉजीटीव आई थी। 28 मई को वृद्धा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का छह साल से बीपी व शुगर का ईलाज चल रह था, जो लकवाग्रस्त थी। परिजनों ने गांव में लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार को मृतका के घर जाकर उसके संपर्क में पांच लोगों के सेम्पल लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। सेंपल लिए गए सभी लोगों को होम आइसोलेट होने की हिदायत दी गई है। डॉ. शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना के 14 एक्टिव केस हैं।

Join Whatsapp 26