
देर रात्रि को चाकू से हमला एक की मौत, दो घायल





देर रात्रि को चाकू से हमला एक की मौत, दो घायल
बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में मंगलवार रात्रि को आपसी विवाद के चलते तीन जनों पर हुआ चाकू से हमला। मिली जानकारी के अनुसार नाल थाना इलाके के कावनी गांव में आपसी मामूली विवाद के चलते तीन जनों पर चाकू से जानलेवा हमला किया जिसमें किसना राम व रामप्यारी व राजू राम पर हमला हूं। इसमें राजूराम के चाकू लगने से मौत हो गई वहीं दो जनों पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी महेंद्र दत्त मोर्चरी पहुंच गये फिर पीबीएम के ट्रॉमो सेंटर में जाकर घटना की जानकारी ली


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |