
ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में एक की मौत, तीन लोग घायल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो जाने की दर्दनाक खबर सामने आयी है। हादसा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हेमासर बस स्टैंड के पास हुआ। जहां पर ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार पिकअप में चार लोग सवार थे जो कि सेंटरिंग का काम करते है और काम खत्म कर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया और एक की मौत हो गयी। अन्य तीन लोग घायल हुए है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।


