
ग्रामीण डाक सेवकों की एक दिवसीय हड़ताल: बीकानेर में किया प्रदर्शन, रखीं 7 प्रमुख मांगें





ग्रामीण डाक सेवकों की एक दिवसीय हड़ताल: बीकानेर में किया प्रदर्शन, रखीं 7 प्रमुख मांगें
बीकानेर। ग्रामीण डाक सेवकों ने 9 जुलाई 2025 (बुधवार) को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल की। इस दौरान बीकानेर मंडल के डाक कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य डाकघर बीकानेर पर जोरदार प्रदर्शन किया।
हड़ताल के दौरान अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बीकानेर के सचिव श्री धीरेन्द्रपाल सिंह भाटी ने बताया कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, बीकानेर के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार व कोषाध्यक्ष श्री सांवरमल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण डाक सेवकों ने मुख्य डाकघर के आगे प्रदर्शन किया और सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवकों की उपेक्षा हो रही है, जिससे ना सिर्फ कर्मचारी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक भी प्रभावित हो रहे हैं।
इस अवसर पर बीकानेर मंडल के सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे। प्रदर्शन में श्री मखनलाल जी चानी, रामेश्वर लाल झझू चंदन कंवर मढ़, अमिन खां केलां, गोवर्धन राम अकासर, हनुमान प्रसाद भीखनेरा, अर्जुन सिंह लूणखां, देवीसिंह सतासर, जीवनराम जालवाली, वाजिद खान कानासर, आरिफ खान बिजेरी, विष्णुदत्त बिश्नोई उडसर ने ग्रामीण क्षेत्र में हड़ताल की जिसके कारण इन डाकघरों में पहुंचे ग्राहकों को भी निराश होकर लौटना पड़ा।
श्री धीरेन्द्रपाल सिंह भाटी, ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा जारी करने, मेडिकल सुविधा देने, आठ घण्टे ड्युटी करने, समस्त रिक्त पदों को भरने, मोटरसाईकिल बीट बंद करने, ग्रेच्युटि राशि पांच लाख करने की मांग को लेकर हड़ताल की गई। ग्रामीण डाक सेवकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी रास्ता अपनाया जा सकता है।


