एक दिवसीय विशेष सेमिनार आयोजित, ‘परिणाम नहीं, प्रयास आपकी क़ीमत तय करते हैं’

एक दिवसीय विशेष सेमिनार आयोजित, ‘परिणाम नहीं, प्रयास आपकी क़ीमत तय करते हैं’

खुलासा न्यूज बीकानेर। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे 2025 के अवसर पर आज बीकानेर शाखा द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मूल संदेश था: “आपकी क़ीमत आपके परिणाम से नहीं, आपके प्रयासों से तय होती है।” सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आत्म-प्रेरणा, सकारात्मक सोच और सतत प्रयासों की दिशा में मार्गदर्शन देना रहा।

सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डिविजऩल रेल मैनेजर बीकानेर, डॉ. आशीष कुमार ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने जोशीले संबोधन में विद्यार्थियों को न केवल ईमानदारी और मेहनत के मूल्यों पर बल दिया, बल्कि टीम “ऑवर फॉर नेशन” एवं सीए सुधीश शर्मा के सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी किया।

इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि (Guest of Honour) सीए सुधीश शर्मा रहे, जिनकी उपस्थिति और अनुभवों ने विद्यार्थियों को गहरी प्रेरणा प्रदान की।
मुख्य वक्ताओं में जयपुर से आए हुए सीए योगेश कुमार जांगिड़ एवं डॉ. पुष्पा शर्मा ने दो प्रेरक विषयों पर विचार साझा किए:-
– परिणाम आपकी कीमत नहीं बताते, आपके प्रयास बताते हैं।”
– चिंता झूले की तरह है- व्यस्त रखती है, लेकिन कहीं नहीं पहुंचाती।”
इस मौके पर सीए हेत राम पूनिया (शाखा अध्यक्ष), सीए अभय शर्मा (CICASA चेयरमैन), एवं सीए राजेश भूरा (कोषाध्यक्ष) ने आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों, वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |