
महिलाओं को एक दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा






रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की सभी सिटी बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जेसीटीसीएस की सिटी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के मुफ्त यात्रा की सुविधा के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे पहले रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिला यात्रियों को रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा सुविधा का फैसला किया था। रोडवेज की एसी, वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का पिछले दिनों फैसला हुआ था। पिछले कई साल से सरकार रोडवेज की बसों में महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा करवा रही है इस पर आने वाला खर्च राजस्थान सरकार उठाती है।


