लूनकरनसर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय किसान धरना - Khulasa Online लूनकरनसर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय किसान धरना - Khulasa Online

लूनकरनसर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय किसान धरना

खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्र व्यापी किसान मोर्चा के आह्ववान के तहत लूनकरनसर रेलवे स्टेशन पर किसान प्रतिनिधि करीब 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रेल रोको अभियान के लिए पहुंचे किन्तु इस समयावधि में किसी भी रेल के नहीं आने की सूचना पा कर प्रदर्शन को धरने में कन्वर्ट कर दिया गया।
किसान नेता महिपाल सारस्वत के मुताबिक केन्द्र सरकार के तीन काले कानूनों के विरुद्ध संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोको आंदोलन प्रदर्शन का राष्ट व्यापी अपील की थी जिसको लागू करने के लिहाज से लूनकरनसर के किसान प्रतिनिधि रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, पर 12 से 04 के मध्य कोई रेल न होने के कारण प्रदर्शन को धरने में तब्दील कर दिया गया है सर्व सम्मति से।
सारस्वत ने कहा देशभर का किसान मोदी की कृषि विरोधी नीतियों के कारण इक_ा हो रहा है और किसान सरकार की नाक में नकेल कस अपनी मांगें मनवाएँगे। ख्यालीराम सुथार, विक्रम स्वामी, विकास चौधरी, रघुवीर चौधरी, रामरख मूंड, तोलाराम गोदारा, प्रभु भाडेरां, हरलाल रोझ, रामस्वरूप पूनिया, सीताराम पूनियां, मनीराम जाखड सहित कई किसान प्रतिनिधि मौजूद।
[18/02, 17:55] क्चद्बह्यह्यड्ड छ्वद्ब: 20 जिलों के करीब 300 खिलाड़ी लेंगे राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26