
बीकानेर: बंद मकान से एक करोड़ रुपए की चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद





बीकानेर: बंद मकान से एक करोड़ रुपए की चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बाइक पर सवार होकर आये अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी कारोबारी के बंद मकान में सेंधमारी कर करीब एक करोड़ के जेवरात चुरा लिए। रविवार सुबह करीब पांच बजे हुई चोरी की यह वारदात आस पास मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। खास बात यह कि वारदात को अंजाम देने के पहले चोरों ने पड़ोसियों के घरों के बाहर ताला-कुंडी बंद कर दी जिससे कोई बाहर निकल कर उनके काम में अड़ंगा ना लगा सके और न ही पीछा करके पकड़ सके। कोटगेट थाना इलाके में जेल वेल टंकी के पास सुथारों गली में अहमदाबाद प्रवासी ज्वैलर्स जयंत सोनी के बंद मकान में चोरों ने सेंधमारी की।
वारदात की इत्तला मिलने पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग से पता चला कि रविवार सुबह करीब पांच बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर इस गली में आए। दोनों चेहरों को कपड़े से ढक रखा था। पड़ोस के घरों में तालाबंद कर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना जयंत सोनी को उनके बंद मकान में सफाई के लिये आने वाले नौकर के जरिये मिली। इसकी सूचना मिलते ही कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात बड़ी होने के कारण सीओ सिटी श्रवण दास संत भी मौका मुआयना करने आये। डॉग स्क्वायड,एमओबी और एफएसएल की टीम भी जांच पड़ताल के लिये पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है। घर में क्या सामान था। कितना कीमती था। क्या चोरी हुआ, यह मकान मालिक से बात करके ही पता चलेगा।

