एक करोड़ की रंगदारी व धमकाने का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

एक करोड़ की रंगदारी व धमकाने का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपी आलोक सिंह, वीरेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह को किया गिरफ्तार,
पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शीला ने की कार्रवाई,
पूगल थाना क्षेत्र के राणीसर गांव का है पूरा मामला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में एक करोड़ की रंगदारी मांगने और धमकाने का मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर घर में फायरिंग करने पर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडीएसपी सुनील कुमार के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

दरअसल, पूगल से महज तीन किलोमीटर दूर रानीसर गांव के प्रकाश ज्याणी को पिछले दिनोंकिसी ने धमकी दी थी कि रुपए दें अन्यथा उस पर हमला किया जाएगा। घबराकर उसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पूगल पुलिस लगातार युवकों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को सुबह से रात तक पुलिस गांव में इधर-उधर चक्कर काटती रही लेकिन कोई हाथ नहीं आया। देर रात पुलिस वापस चली गई लेकिन शुक्रवार सुबह हमला हो गया। घर आगे पहुंचे तीन युवकों ने एक के बाद एक फायरिंग की। इससे गाेली प्रकाश ज्याणी के घर व आसपास लगी। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग करके तीनों युवक वहां से फरा हो गया। मामले की जानकारी तत्काल पूगल पुलिस को दी गई। जहां से पूगल सहित आसपास के पुलिस थानों में भी सूचना की गई। छत्तरगढ़ पुलिस के सहयोग से इन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |