पंजाब में रेल हादसा:एक गाड़ी दूसरी से टकराई, बोगियां ऊपर चढ़ीं

पंजाब में रेल हादसा:एक गाड़ी दूसरी से टकराई, बोगियां ऊपर चढ़ीं

पंजाब में रेल हादसा:एक गाड़ी दूसरी से टकराई, बोगियां ऊपर चढ़ीं

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह करीब 4 बजे दो मालगाड़ियां टकरा गईं। इनमें से एक का इंजन पलट गया और बाजू वाले ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया। हादसे में मालगाड़ी के 2 लोको पायलट घायल हुए हैं, जिन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर किया गया। यह हादसा कुछ वैसा ही था, जैसा बीते साल ओडिशा के बालासोर में हुआ था। फतेहगढ़ साहिब में हुए इस हादसे की रूपरेखा कुछ वैसी ही है, लेकिन गति धीमी होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

Join Whatsapp 26