
अवैध शराब, डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार, खेत में बने छपरे में छुपा रखा था अवैध नशा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की बज्जू पुलिस ने अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के कब्जे से 48 बीयर बोतल, 576 देशी व अंग्रेजी शराब पव्वों व 01 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने खेत में बने छपरे व झोंपङे में छुपा रखा अवैध नशा। यह कार्रवाई थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम द्वारा 29 सितंबर 2024 को गुलाब सिंह पुत्र जेठूसिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी पंचपीठ की ढाणी पुलिस थाना बज्जू के खेत व मकान में अवैध डोडा पोस्त तथा अवैध शराब होने की मुखबीरी सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोही पंचपीठ की ढाणी स्थित गुलाब सिंह के खेत व मकान की तलाशी ली गई। गुलाब सिंह के खेत में मकान के पास बने झोंपड़े व छपरे में से 01 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त तथा अलग-अलग सौलह कार्टुनों में 48 बोतल बीयर की तथा 480 पव्वे देशी सादा मदिरा तथा 96 पव्वे मेगडॉव नम्बर 01 विस्की के बरामद किये गये। मौका पर आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी गुलाब सिंह के विरुद्ध अवैध शराब व बीयर तथा अवैध डोडा पोस्त कब्जे में रखने के कारण एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया। मुकदमा में अनुसंधान चन्द्ररजीतसिंह भाटी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रणजीतपुरा द्वारा किया जा रहा है। आरोपी गुलाब सिंह द्वारा अपने कब्जे में इतनी भारी मात्रा में अवैध शराबख् बीयर व डोडा पोस्त रखने व खरीदने तथा विक्रय करने के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्रवाई में पुलिस थाना बज्जू में पदस्थापित नवनीत कुमार कानिस्टेबल द्वारा आसूचना संकलन व मुखबीरी उपलबद्ध करवाई गई। नवनीत कानिस्टेबल की विशेष भूमिका रही है।


