
अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार,कार भी जब्त






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ पुलिस ने कार्रवपाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ कार भी जब्त की है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की है। जहां पर एक डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 20 किलो डोडा पोस्त और एक कार जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार रावतसर से 12 केडब्ल्यूडी जाने वाली सड़क पर चक दो एपीएम के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान एक कार 12 केडब्ल्यूडी की ओर से आई और पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार ड्राइवर ने कार को भगाने का प्रयास किया। करीब 100 मीटर आगे कार को रुकवा कर तलाशी ली तो कार से 2 थैलों में 20 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने प्रभु राम पुत्र लेख राम मेघवाल निवासी वार्ड नंबर 36 रावतसर को गिरफ्तासर किया है।


