Gold Silver

बीकानेर / अवैध देशी पिस्टल सहित एक गिरफ़्तार

– पुलिस थाना देशनोक की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अवैध देशी पिस्टल सहित एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना देशनोक द्वारा की गई । फ़िलहाल आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है ।

आरोपी मुन्नीराम भादू पुत्र निम्बाराम भादू जाति जाट उम्र 26 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 मालाणी बास पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त किया। शख्स के द्वारा अपने पास अवैध हथियार रखने पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी मुन्नीराम भादू ने दौराने पूछताछ पवन पुत्र नारायणराम निवासी पलाना से अवैध हथियार खरीदना बताया है। अरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp 26