
60 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सहित एक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले की पांचू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 60 किलो 800 अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुल्जिम गोपाल राम पुत्र फूलाराम बिश्नोई निवासी जांगलू व फरार धर्मचंद उर्फ धर्मपाल पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी जांगलू की ढाणी से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 60.800 किलोग्राम जब्त किया है। साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी जांच जसरासर थानाधिकारी जसवीर को सौंपी गई है।


