
नोखा में 18 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। धर्मपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से 18 बोतल शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। धर्मपुरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि धर्मपुरा के ही रितेश कुमार को हिरासत में लेकर के जब जांच की गई तो उसके पास से 18 बोतल शराब मिला। इससे पूर्व भी वह एक बार शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। यह दूसरी बार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।


