
अवैध डोडा पोस्त सहित एक को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्र के मादक पदार्थों को लेकर कड़े निर्देशों के बाद हरकत में आये पांचू पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत पुलिस ने अवैध रुप से 3.500 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किये है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार निरीक्षक के नेतृत्व में गश्त के दौरान ओरण लोलाई सारुण्डा गेननाथ पुत्र रामसुखनाथ के पास 3.500 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जगदीशसिंह उपनिरीक्षक देशनोक को सुपुर्द किया है।


