
परचून दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने के मामले में एक गिरफ्तार, दो साथी फरार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात के समय में परचून की दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। दरअसल, परिवादी मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह बीती रात को अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया। जिसके बाद अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोरी की वारदात कर भाग रहे आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने मौके से नयाशहर पुलिस थाने के पीछे नत्थुसर बास के रहने वाले मनीष स्वामी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के मामले में दो साथी फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।
