Gold Silver

सट्टे की पर्ची पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

सट्टे की पर्ची पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

खुलासा न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ में घुमचक्कर सहित मुख्य बाजार, झंवर बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल के आस पास अनेक छोटे बड़े सटोरिए सट्टा खेलते व खिलवाते नजर आते है। सोमवार को एक मुखबीर की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा ने कांस्टेबल कृष्ण कुमार व ललित के साथ मौके पर पहुंच कर एक को पकड़ा और पुलिस को देखकर एक सटोरिया फरार हो गया।

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार घुमचक्कर पर सोमवार दोपहर 1.15 बजे दो जने पर्ची सट्टा खेलते नजर आए। पुलिस को देखकर एक जना मौके से भाग छुटा और दूसरा 31 वर्षीय गजानंद निवासी मोमासर बास को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी से 320 रूपए के साथ पर्ची बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया व जांच हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को दी है।

Join Whatsapp 26