
सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल्स में डेढ़ हजार सीट्स खाली, नए एडमिशन शुरू, नौ मई तक कर सकेंगे आवेेदन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नए शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीकानेर शहरी क्षेत्र के 10 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 1556 सीटें रिक्त है। स्कूलवार रिक्त सीटों की सूची चस्पा कर दी गई है। वहीं गुरुवार से इन स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अनेक स्कूलों में अभिभावक आवेदन फॉर्म लेने पहुंचे। 9 मई तक अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे। स्कूल की एंट्री क्लास में सभी प्रवेश नए होंगे। जबकि शेष कक्षाओं में विद्यार्थियों को प्रवेश निर्धारित सीटों में से रिक्त सीटों पर ही दिया जाएगा। निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन आने पर 12 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। इंग्लिश मीडियम स्कूल सूरसागर में कक्षा चार कक्षा छह, और कक्षा आठ, इंग्लिश मीडियम स्कूल मुक्ता प्रसाद में कक्षा 5, मुरलीधर में एलकेजी, यूकेजी, पांचवी और 9वीं सहित एलबीडी स्कूल में कक्षा दो व कक्षा 5 में एक भी सीट रिक्त नहीं है। शेष स्कूलों में सभी कक्षाओं में सीटें रिक्त है। सरकारी इंग्लिश स्कूलों में कक्षा वार सेक्शन निर्धारित है। कक्षा पहली से पांचवी में 30, कक्षा 6 से 8 में 35, कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित है। जबकि प्री-प्राइमरी कक्षा में प्रति कक्षा 25 सीट निर्धारित की गई है।
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त सीटें
मुरलीधर व्यास नगर- 196
सूरसागर- 126
एमएम स्कूल- 198
एलबीडी- 153
मुक्ता प्रसाद नगर- 96
सर्वोदय बस्ती- 157
मुक्ता प्रसाद नगर- 96
पवनपुरी दक्षिण विस्तार- 157
भीनासर- 141
सुजानदसर- 175
भट्टड़ स्कूल- 157


