बीकानेर में मंत्री किरोड़ीलाल ने रात दो बजे की छापेमारी, इस जगह डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल पकड़ा

बीकानेर में मंत्री किरोड़ीलाल ने रात दो बजे की छापेमारी, इस जगह डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल पकड़ा

बीकानेर में मंत्री किरोड़ीलाल ने रात दो बजे की छापेमारी, इस जगह डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल पकड़ा

राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार देर रात बीकानेर के नापासर गांव में छापेमारी करते हुए करीब डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल बरामद किया है। इस दौरान फैक्ट्री में एक पलंग के नीचे बॉक्स में पंद्रह लाख रुपए नगद भी बरामद किए। नापासर पहुंचने से पहले मीणा ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को अधिकारियों की एक टीम नापासर भेजने के आदेश दिए थे।

मंत्री मीणा को नापासर में बड़े पैमाने पर नकली बॉयो डीजल का स्टोरेज होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने स्वयं पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने पेट्रोलियम प्रोडेक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री में बड़े बड़े कंटेनेरों में इंडस्ट्रियल ऑयल भरा हुआ था। ये केमिकल सूरत से लुधियाना और दिल्ली भेजा जाता है, जिसका ई-वे बिल भी बनता था। टैंकर नापासर में खाली हो जाता था। वहां कई ई-वे बिल मिले हैं, जो सूरत-अहमदाबाद से लुधियाना और दिल्ली जैसे शहरों के थे। फैक्ट्री मालिक केशव विजय का कहना है कि इंडस्ट्रियल यूज के लिए केमिकल बनाते हैं। इसका भुजिया फैक्ट्रियों में उपयोग किया जाता है। बीकानेर में ये अकेली फैक्ट्री नहीं है, जहां ऐसा तेल बनता है। कई और फैक्ट्रियों में भी केमिकल बनता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |