भंवर सिंह भाटी सहित डेढ़ दर्जन मंत्री-विधायक सीएम गहलोत से मिले, खाचरियावास बोले - सोनिया-राहुल के ख़िलाफ़ नहीं विधायक - Khulasa Online भंवर सिंह भाटी सहित डेढ़ दर्जन मंत्री-विधायक सीएम गहलोत से मिले, खाचरियावास बोले - सोनिया-राहुल के ख़िलाफ़ नहीं विधायक - Khulasa Online

भंवर सिंह भाटी सहित डेढ़ दर्जन मंत्री-विधायक सीएम गहलोत से मिले, खाचरियावास बोले – सोनिया-राहुल के ख़िलाफ़ नहीं विधायक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । राजस्थान में चल रहे पॉलिटिकल क्राइसिस के बीच 19 मंत्री-विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। गहलोत से मिलने पहुंचने वालों में मंत्री राजेंद्र यादव, सालेह मोहम्मद, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, मीना कंवर, खुशवीर सिंह जोजावर, अमित चाचाण, मदन प्रजापत, महादेव सिंह खण्डेला, जगदीश जांगिड़, प्रीति शक्तावत समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे। CM से इस मुलाकात के बाद फिर से लॉबिंग की सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि कोई बड़ा स्टैंड लेने से पहले अलग-अलग ग्रुप्स में मंत्री-विधायकों की CM से मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। सूत्र बताते हैं कि इन मंत्री-विधायकों ने CM से मुलाकात के लिए समय मांगा था। जिसके बाद उन्हें गहलोत ने आवास पर बुलाया। मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में अपने सिविल लाइंस निवास पर प्रेसवार्ता में CMR पर मंत्री-विधायकों की मीटिंग की जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने कहा- मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री ने मंत्री और विधायकों को बुलाया है।

खाचरियावास ने प्रेसवार्ता में कहा- राजस्थान में कांग्रेस परिवार में थोड़ी सी बात शुरू हो गई। कांग्रेस विधायकों ने अपने मन की बात और अधिकार की बात सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक पहुंचा दी। गुस्से में अपना इस्तीफा पेश कर दिया। तो यह हमारे परिवार का मामला है। एक भी विधायक सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ नहीं है। अशोक गहलोत, वेणुगोपाल के खिलाफ नहीं है। एक-एक विधायक इनके आदेश पर आज भी ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई से लड़ने को तैयार है। महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी के खिलाफ रैली होती है, तो रातों रात 50 हजार से ज्यादा लोग गहलोत-डोटासरा के साथ दिल्ली पहुंचकर रैली में शामिल होते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26