गिरिराज हत्याकांड का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरिराज हत्याकांड का एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों व्यापारी गिरिराज अग्रवाल पर फायरिंग कर लूट की घटना में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। नयाशहर थाने में प्रेस वार्ता में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस मामले में सावंतसर निवासी 20 वर्षीय संतोष उर्फ संतिया पुत्र रामस्वरूप विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। संतोष वर्तमान में बंगलानगर में रहता है। वहीं अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।
टीम में ये रहे शामिल
घटना पूगल रोड़ पर 23 अक्टूबर की रात आठ बजे आरोपियों ने आचार्य चौक निवासी गिरीराज अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी व उसका रूपयों से भरा बैग लूट ले गए थे। जब वह अगरबत्ती के तकादे पर निकला हुआ था। मामले में आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशों पर एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने टीम गठित की। एसपी प्रहलाद सिंह, एएसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सुभाष शर्मा व सीओ पवन भदौरिया के निकट सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राणीदान,थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा, थानाधिकारी कोटगेट धरम पूनिया व थानाधिकारी नयाशहर फूलचंद शर्मा के नेतृत्व में उनि संदीप कुमार पूनिया मय टीम गठित की गई। संदीप मय टीम में हैड कानि अब्दुल सत्तार, गजेंद्र सिंह, कानि रामनिवास, योगेन्द्र, मनोज कुमार, मुखराम, डीएसटी टीम से हैड कानि महावीर प्रसाद, कानि बिट्टू, हरेंद्र, साईबर सैल के हैड कानि दीपक यादव, कानि दिलीप सिंह, पुलिस लाइन बीकानेर से डीआर विजयपाल व राजवीर शामिल थे। आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वायड व मुखबिर का सहारा लेते हुए जांच पड़ताल की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |