गैरेज में हुई फायरिंके मामले मेंएक आरोपी को दबोचा






बीकानेर। फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। नयाशहर पुलिस ने कुछ दिन पहले सब्जी मंडी के पास स्थित गोल्डन गैरज के पास हुई गैंग वार फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी केअ अनुसार रामपुरा बस्ती निवासी साजीद पुत्र मोहम्मद युनिस भाटी को गिरफ्तार किया है। जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पहले सब्जी मंडी के पास स्थित गोल्डन गैराज पर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। जिसमें तीन युवक घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने आज दिनांक तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।


