
3 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार





3 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बीकानेर । जिले की जामसर और महाजन थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही कर तीन अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूसों बरामद कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। महाजन थाना पुलिस को इत्तला मिली थी कि संदिग्ध बदमाश इलाके में अवैध पिस्टल लिये घूम रहा है। पुलिस ने दबिश देकर सरदारशहर के गांव बेजासर निवासी दुलाराम जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर देशी पिस्टल बरामद किया। जामसर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर महेन्द्र मेघवाल और जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो 32 बोर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस तीनों अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। इनसे और भी हथियार बरामद हो सकते हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |