युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भागने की फिराक में था, रेलवे स्टेशन से पकड़ लाई पुलिस

युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भागने की फिराक में था, रेलवे स्टेशन से पकड़ लाई पुलिस

खुलासा न्यूज। चूरू जिले के सदर थाना इलाके के घांघू गांव में 16 अप्रैल को युवक की पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गुरुवार को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी फरार होने की फिराक में था। सदर पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल को सदर थाने में युसूफ खा ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि इमरान, इरफान, मकसूद, जाफर और खुशी उर्फ शमशेर ने मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे उसके भतीजे आरिफ, फरमान और उसपर पाइप और लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए फरमान और आरिफ को जयपुर रेफर किया गया था। जिसमे फरमान की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात के बाद से ही नामजद आरोपी फरार चल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने कई जगह आरोपियों की तलाश में दबिश दी। गुरुवार को पुलिस ने एक आरोपी इमरान (36) पुत्र जाफर खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि घरेलू छोटी मोटी बातों को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी। जिसको लेकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |