
बीकानेर: युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर। नोखा के देसलसर पुरोहितान बास में गत दिनों एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि देसलसर पुरोहितान बास निवासी हनुमानराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अप्रेल की शाम को वह गांव के रामदेव मंदिर के पास खड़ा होकर लक्ष्मणराम, भंवरक्ष्व अशोक के साथ बातचीत कर रहा था। इस दौरान बोलेरो में आए देसलसर भाटियान निवासी बजरंग लाल, शिवलाल जाट, जांगलू निवासी राजेंद्र बिश्नोई और दो अन्य व्यक्तियों ने उसे गाड़ी की टक्कर मारी। बाद में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने जातिसूचक गालीगलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में सीओ भवानी सिंह इंदा ने वांछित आरोपी देसलसर भाटियान निवासी शिवलाल जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


