
फायरिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार






श्रीगंगानगर। शहर के सुखाडिय़ा नगर में शुक्रवार को फायरिंग के मामले में रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी हरियाणा में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस मामले में सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए तथा घटनास्थल के आसपाास रहने वाले लोगों से भी जानकारियां और साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस के अनुसार पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में आरोपियों की तलाश में टीमें भेजी गई थी। वारदात में शामिल पंजाब के मोगा निवासी आरोपी सोनू जैन उर्फ नवीन उर्फ पंजाबी पुत्र चंद्रसैन को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से जिला पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचलप्रदेश में समन्वय बनाया हुआ है। समन्वय के आधार पर प्रकरण में फायरिंग की घटना में शामिल दो शूटरों को हरियाणा एसटीएफ हिसार ने आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सिरसा के राणिया पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में चौथे आरोपी की तलाशी का प्रयास किया जा रहा है। यह था मामला शहर के सुखाडिय़ा नगर में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे तीन युवकों ने आठ हवाई फायर किए थे। इस मामले में क्षेत्र के निवासी अरुण जैन ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें कहा गया था कि आरोपी कार में सवार होकर आए तथा फायरिंग के बाद कार भगा ले गए।


