टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो व जेसीबी जब्त

टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो व जेसीबी जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खारा टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में जामसर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक जेसीबी मशीन व स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। इस संबंध में टोल मैने अखिलेश ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 22 अप्रैल की रात्री शिफ्ट ए में लाइन नंबर 05 पर हमारे कर्मचारी रवि सिंह, मुकेश कुमार, मुरारी राम समस्त स्टाफ की इयूटी थी। 03:31 बजे पर एक बिना नंबर की जेसीबी आयी, जिसे एक व्यक्ति चला रहा था जो बिना उसका टोल शुल्क उस जेसीबी को निकालने हेतु हमारे साथ जबरदस्ती करने लगा। फिर एक ब्लैक कलर की स्कार्पिओ गाडी आयी। जिसमें अशफाक शाह निवासी जलालसा व एक अन्य व्यक्ति आये। अशफाक शाह के हाथ में एक लोहे का डंडा था जिसने इयूटी कर्मचारी के साथ मारपीट करके जबरदस्ती जेसीबी को बिना टोल शुल्क दिए ही बेरीअर ऊपर कर निकालकर ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज अनुसंधान रामदेव सउनि को सौंपा। प्रकरण में आरोपी सैयद असपाक के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व स्कॉर्पियो जब्त किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |